DSLR कैमरा के साथ आया REDMAGIC 10 Air, 12GB रैम के साथ मिलेगा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग - Wifi Link

DSLR कैमरा के साथ आया REDMAGIC 10 Air, 12GB रैम के साथ मिलेगा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग

REDMAGIC 10 Air: नूबिया कम्पनी ने 16 अप्रैल 2025 को REDMAGIC 10 Air स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का गेमिंग स्मार्टफोन है। 

REDMAGIC 10 Air
REDMAGIC 10 Air

इसका स्लिम डिजाइन एवं शक्तिशाली हार्डवेयर इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार स्मार्टफोन बनता है यह बहुत कम दाम में गेमिंग स्माटफोन है जो भी इस गेमिंग स्माटफोन को खरीदना चाहता है। वह इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

REDMAGIC 10 Air Display

इस शानदार गेमिंग स्माटफोन में आप सभी को 6.8 इंच का BOE AMOLED डिस्प्ले मिलता है और साथ में 144Hz रिफ्रेश रेट और 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी दिया गया है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। 

REDMAGIC 10 Air Processor

इसमें रेडमैजिक 10 एयर समार्टफोन में Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Nubia का खुद का Red Core R3 गेमिंग चिप मिलता है जो खासकर तगड़े गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। इस शानदार स्मार्टफोन की सहायता से आप किसी भी तगड़े गेम को आसानी से खेल सकते हैं।

REDMAGIC 10 Air Battery

रेडमैजिक 10 एयर समार्टफोन में 6000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी सेटअप मिलता है जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। Nubia का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ समान मॉडल्स से 20% बेहतर है। जिससे आप शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस कर सकते हैं।

REDMAGIC 10 Air Camera Quality

इस शानदार स्मार्टफोन में 50MP+50MP का रियर कैमरा सेटअप है और इसके अलावा, इसमें अंडर-डिस्प्ले 16MP फ्रंट कैमरा है, जो नॉच-फ्री और क्लीन डिस्प्ले फिनिशिंग के साथ आता है। इस कमरे की सहायता से आप बेहतरीन क्वालिटी के पिक्चर्स एवं 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

REDMAGIC 10 Air Price

इस शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोन के प्रिंस की बात करें तो यह अभी तक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। अनुमानित तौर पर जब भी यह इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹40000 से लेकर ₹50000 के बीच में रहने वाला है। यह स्मार्टफोन बेसिकली दो वेरिएंट में आता है 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प हैं, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए पर्याप्त हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top