चट्टानों से भी तगड़ा OnePlus का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम, 67W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा - Wifi Link

चट्टानों से भी तगड़ा OnePlus का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, 16GB रैम, 67W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा

OnePlus Open वनप्लस में मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है। जिसका नाम वनप्लस ओपन है। इसमें आपको 12GB का वर्चुअल रैम मिलेगा।

OnePlus Open
OnePlus Open

यदि आपको भी वनप्लस ओपन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करना है तो नीचे के आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें 

OnePlus Open Features 

वनप्लस ओपन स्मार्टफोन में टच स्क्रीन का साइज 7.82 इंच का दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2268 * 2440 का दिया गया है।

वनप्लस का या फोन आपको एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर बेस्ड मिलेगा साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 का चिपसेट के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद किया गया है।

वनप्लस कंपनी ने इस फोन में 16GB का रैम तथा 512 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट दिया हुआ है।

OnePlus Open Camera & Battery 

फ्रंट साइड में 20 mp, 32mp और 2mp का कैमरा लेवल मिलेगा। इसके अलावा बैक साइड में 48 एमपी , 64mp और 48mp का 3 धांसू कैमरा मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर और रिवर्स चार्जर 10 वाट का दिया गया है। इसके अलावा 4805 mAh की बड़ी बैटरी भी है।

OnePlus Open Price

यदि हम इस फोन का भारतीय मोबाइल बाजार में शुरुआती कीमत जाने तो मार्केट में ये मोबाइल आपको 1,14,199 मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top